भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता पटना में मंगलवार को राष्ट्रीय एड्स कंट्रोल सोसायटी एवं बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा आयोजित रेड रन मैराथन आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के लिए विवि स्तर से चयनित एनएसएस स्वयंसेवकों की टीम सोमवार को पटना पहुंच गयी है। सुबह 5.00 बजे पांच किलोमीटर का मैराथन शुरू होगा। टीएमबीयू की टीम में महिला वर्ग में सोनी, साक्षी एवं मिली और पुरुष वर्ग में अंकित, अभिषेक एवं एसपी ठाकुर शामिल हैं। मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में टीम गई है। विवि स्तर पर चयन प्रतियोगिता 28 अगस्त को आयोजित हुई थी। रेड रिबन क्लब के जिला के नोडल पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी को इस वर्ष नगालैंड में होने वाले नेशनल रेड रन में जाने का अ...