बक्सर, जून 14 -- युवा के लिए -- बधाई 54-57 किलोग्राम जूनियर में आयशा को स्वर्ण पदक मिला नंदिनी ने 46-49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया फोटो संख्या-12, कैप्सन- कटिहार में आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग की प्रतियोगिता जीतने के बाद विक्ट्री का निशान दिखाते बक्सर टीम के खिलाड़ी। चौसा, एक संवाददाता। कटिहार में विगत 10 से 12 जून तक आयोजित राज्यस्तरीय जुनियर/ सब जुनियर बालक -बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है। बक्सर टीम के कोच चौसा नगर पंचायत के रहने वाले ज्योति प्रकाश ने बताया कि इन नौ पदकों में दो स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। इसमे 66-70 किलोग्राम वर्ग में प्रियांशु कुमार सिंह और 54-57 किलोग्राम जूनियर में आयशा कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ...