धनबाद, नवम्बर 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज झारखंड स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को धनबाद इंडोर स्टेडियम कला भवन में हुआ। पहले दिन मेजबान धनबाद, दुमका और रांची के खिलाड़ियों ने जीत से शुरुआत की। इससे पहले जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा एवं 99 बिल्डर्स के सीईओ श्याम पांडेय ने दीप जला कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मौके पर एसोसिएशन के सचिव सम्राट चौधरी, सीनियर उपाध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष रियाज खान, परिमल सिंह, कोच संदीप दे, सहायक सचिव दिनेश मंडल आदि उपस्थित थे। ------- प्रतियोगिता का परिणाम -अविक कठ...