पटना, फरवरी 10 -- बिहार में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक 17 फरवरी को होगी। राज्य में नये वर्ष में यह एसएलबीसी की पहली बैठक होगी। जानकारी के अनुसार, वित्त विभाग ने एसएलबीसी के संयोजक बैंक भारतीय स्टेट बैंक को तीन तिमाही की बैठक एक साथ 17 फरवरी को आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसमें एसएलबीसी की 90 वीं, 91 वीं एवं 92 वीं बैठक शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक की अग्रणी बैंक योजना के अनुसार एसएलबीसी राज्य में बैंकरों की सर्वोच्च संस्था है। एसएलबीसी की बैठक हरेक तिमाही में एक बार करने की परंपरा रही है। संस्थागत ऋण देने की गतिविधियों की समीक्षा के अतिरिक्त तिमाही बैठकों में राज्य के आर्थिक विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाती है, जिसमें बैंकों की अहम भूमिका होती है। जून 2024 में वर्ष 2023-24 के अंतिम तिमाही को लेकर हुई...