भागलपुर, दिसम्बर 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025-26 के लिए भागलपुर जिले के दो प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा जारी सूची के अनुसार यह प्रदर्शनी 5 से 6 जनवरी तक एससीईआरटी परिसर में आयोजित की जाएगी। चयनित छात्र पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास से जुड़े विषयों पर अपने नवाचार प्रस्तुत करेंगे। चयनित छात्रों में आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा रेना कौशिक और सबौर हाई स्कूल के छात्र अनुभव कुमार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...