भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर में आयोजित होगी। यह आयोजन 26 से 29 नवंबर तक होना है। प्रतियोगिता में बालिका के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। भागलपुर से मंगलवार को जिला खेल कार्यालय से जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जयनारायण कुमार ने हरी झंडी दिखाते हुए शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। अंडर-14 टीम में आराध्य पीहू, विष्णु प्रिया, समृद्धि जैन, अवनी रंजन, अंडर-17 टीम में पल्लवी प्रज्ञा, अंजना आनन्द और अंडर-19 टीम में कनिका कश्यप, ऋचा राणा, नीशू कुमारी शामिल हैं। टीम के साथ कोच सोनू कुमार रवाना हुए। सोनू ने बताया कि सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं और टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ---- ...