हाजीपुर, जून 9 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र वैशाली जिला कबड्डी संघ की ओर से तीन दिवसीय 17 जून से 19 जून तक राज्य स्तरीय बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन केयर क्रिकेट एकेडमी दिग्घी के मैदान में किया जाएगा। 17 जून को शाम 6 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा और उन्नीस जून को समापन होगा प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी जिला कबड्डी संघ के सचिव और आयोजन समिति के अध्यक्ष किशलय किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य भर से तकरीबन 500 बालिका खिलाड़ी इस आयोजन में भाग लेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की संघ लगातार राज्य और जिले के प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्यनशील है। नगर परिषद के सभापति एवं आयोजन समिति के संरक्षक डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा हर प्रकार की मदद मुहैया कराई जाएगी।...