सहारनपुर, जुलाई 22 -- बडगांव। दल्हेड़ी के शिशू मंदिर मॉन्टेसरी स्कूल की वारियर्स एकेडमी के चार बच्चे मथुरा में आयोजित राज्यस्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएगें। वारियर्स के अंशिका राणा 40 से 43 भार वर्ग, नीलकमल 43 से 46 भार वर्ग, शौर्य राणा 70 भार वर्ग और धीरज राणा ने 40 भार मे मंडल स्तरीय सब-जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया गया था। कोच उदित आत्रेय ने बताया कि चारों बच्चे मथुरा में 23 से 27 जुलाई तक होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे। डा. पवन राणा,सचिव ऋतु व शिशू मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य महक सिंह ने बच्चों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...