बलिया, सितम्बर 11 -- बिल्थरारोड। गाजीपुर में 12 से 17 सितंबर तक होने वाले माध्यमिक विद्यालयों के राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए मंडलीय टीम का चयन किया गया है। इसमें जीएमएएम इंटर कॉलेज के चार और डीएवी इंटर कॉलेज के तीन खिलाड़ियों के अलावा वंशीबाजार इंटर कॉलेज, मनियर इंटर कॉलेज और सत्येंद्र इंटर कॉलेज के खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी होंगे। बालिका वर्ग के अंडर-14 व 17 आयु वर्ग में सोनाडीह की बालिकाएं आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी। जीएमएएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद मोबिन ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...