धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में धनबाद जिले के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार तथा एनसीईआरटी नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्कूल रांची में आयोजित 52वीं राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में धनबाद के दो विद्यालयों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्लस टू उच्च विद्यालय नगरकियारी के विद्यार्थी मलय कुमार लायक और मनीष कुमार दास ने आपदा प्रबंधन विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के विद्यार्थी प्रणव तारा शरण और शिवम कुमार जायसवाल ने परिवहन एवं संचार विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने दोनों विद्यालयों के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्का...