वाराणसी, जुलाई 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। इंस्पायर मानक योजना की मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में शनिवार को 22 विद्यार्थियों को राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के लिए चुना गया। मलदहिया स्थित पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई प्रतियोगिता में वाराणसी और गाजीपुर के 219 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राणा बृजेश कुमार सिसोदिया और विद्यालय की प्राधानाचार्या निशा यादव रहे। निर्णायक मंडल में बीएचयू के भौतिकी विभाग से प्रो. आंचल श्रीवास्तव, प्रो. अमित पाठक, प्रो. अजय त्यागी, डॉ. कृपाराम, यूपी कॉलेज से प्रो. अतुल सिंह आद...