भागलपुर, मार्च 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार दिवस के मौके पर पटना में 22, 23 और 24 मार्च को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस बाबत गुरुवार को जिला स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान तीन विधा गणित ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी (क्विज प्रतियोगिता) तथा चित्रांकन पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच, छह से आठ तथा नौ से 12वीं तक के प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त चयनित सभी प्रखंड से नौ छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीपीओ (स्थापना) देवनारायण पंडित, डीपीओ (एसएसए) बबीता कुमारी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीतम कुमार, डॉ. शालिनी रघुवंश व नम्रता मिश्रा ने किया। इस क्रम में क्विज में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी...