भागलपुर, अप्रैल 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता पटना में राज्य स्तरीय सब जूनियर कैडेट और जूनियर कैडेट चैंपियनशिप 12-13 अप्रैल को होगी। शुक्रवार को भागलपुर की टीम पटना के लिए रवाना हो गई। यह आयोजन नर्सरी गंज सेंट डोमिनिक हाई स्कूल में होना है। भागलपुर के कुल 17 खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इसमें इकरा कमर, रुद्राणी रानी, खुशी परवीन, सबा शेख, माही, रिजवान वारसी, शारमीन अली, कनीज सारा अली, पीहू वर्मा, रुचि वर्मा, अलीशा, आफरीन, अदिबा तसलिम, अरशिल खान, शेख शानि, सत्यम राज शामिल हैं। प्रतिभागियों को भागलपुर कराटे संघ के अध्यक्ष मसीऊल ओला, सचिव मनीष कुमार शर्मा, वाल्मीकि कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...