आजमगढ़, अगस्त 14 -- आजमगढ़। कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस नई दिल्ली द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 11 से 13 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा में हुई। जिसमें चिल्ड्रेन कॉलेज के छात्रों ने एक स्वर्ण, एक रजत तथा तीन कांस्य पदक प्राप्त किया। स्कूल लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कनिष्ठ बालक वर्ग में रुद्र प्रताप सिंह कक्षा 10 ने जेविलिन थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी वर्ग में 4 गुना 400 मीटर रेस में अंकित यादव ने रजत पदक प्राप्त किया। वरिष्ठ बालक वर्ग में प्रखर गुप्ता कक्षा 12 ने जेवेलिन थ्रो प्रतियोगिता में कांस्य पदक, 4 गुना 400 मीटर रेस में अथर्व सिंह कक्षा 12 एवं शुभम यादव कक्षा 11 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र रुद्र प्रताप सिंह कक्षा 10 का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगित...