कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 6 दिसंबर के बीच मुजफ्फरनगर में किया जा रहा है। कानपुर देहात के प्रतिभाशाली तीरंदाज खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के सचिव अभिषेक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रिकर्व बालक वर्ग में हिमांशु सिंह, हीरा सिंह, मंदिश कुमार और आदित्य सिंह अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जबकि, कम्पाउंड वर्ग में मजहर अहमद और इंद्रदेव अपना दमखम दिखाएंगे। बालिका वर्ग में गौरी भदौरिया, स्तुति गुप्ता जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह सभी खिलाड़ी अर्मापुर स्थित एसएएफ आर्चरी अकादमी में कोच अभिषेक कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए हैं।

ह...