दुमका, नवम्बर 12 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला स्तरीय स्किल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी में प्लस टू उच्च विद्यालय ठाडीहाट कुसियाम की छात्रा साक्षी कुमारी व छात्र अमन सेन का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे चयन हो गया है। विद्यालय की साक्षी कुमारी आतिथ्य व पर्यटन की छात्रा तथा अमन सेन ऑटोमोटिव का छात्र है। मंगलवार को विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाध्यापक संतोष सोरेन के द्वारा दुमका में आयोजित दुमका में आयोजित जिला स्तरीय स्किल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों तथा राज्य स्तर पर चयनित बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाध्यापक ने कहा की बच्चों की सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार को गर्व महसूस हो रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता...