खगडि़या, दिसम्बर 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने जिले के चयनित कलाकार आगामी 18 दिसंबर को मधुबनी जाएंगे। बता दें कि आगामी 19 व 20 दिसंबर को मधुबनी में राज्यस्तरीय युवा उत्सव आयोजित है। जिसमें जिले से अलग-अलग सात विधाओं के चयनित कलाकार भाग लेंगे। इधर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने बताया कि जिले से समूह गायन, समूह नृत्य, चित्रकला, कविता लेखन, कहानी लेखन, वकृता व विज्ञान प्रदर्शनी के लिए प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...