भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में पहली राज्य स्तरीय पेनकेक सिलॉट चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार को किया गया। यह आयोजन पेनकेक सिलॉट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियन भागलपुर की टीम रही। दूसरे स्थान पर अरवल और तीसरे स्थान पर पटना की टीम रही। प्रतियोगिता के समापन पर सचिव कुमार सौरभ एवं जिला तीरंदाजी संघ के सचिव चंदन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। एक दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) क्रीड़ा परिषद के खेल सचिव डॉ. संजय जायसवाल ने किया। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार सिंह, सतीशचंद्र, आमिर खान, मृणाल किशोर, जिला पेनकेक सचिव कुणाल कर्ण, राज गौरव, कोच प्रतीक रााज, राजकंठ, राहुल रौशन मौजूद रह...