धनबाद, सितम्बर 1 -- धनबाद खेल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में गोविंदपुर के बांग्ला प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ब्यूटी सेन ने कक्षा 3 से 5 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसने स्वस्थ शरीर-स्वस्थ जीवन विषय पर उत्कृष्ट पेंटिंग बनायी थी। रांची के मोरहाबादी में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में रविवार को ब्यूटी को सम्मानित किया गया। धनबाद से इस प्रतियोगिता में शामिल अन्य पांच प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीईओ, डीएसई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने छात्रा को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...