रांची, अगस्त 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिला उत्कृष्ट विद्यालय, रांची में पहली बार राज्यस्तरीय पेंटिंग, क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य के सभी जिलों से चयनित 144 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार सचिव, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, निदेशक शेखर जमुआर व राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का परिणाम पेंटिंग (बालिका वर्ग): प्रथम ब्यूटी सेन (धनबाद), द्वितीय असभ्या कुमारी (रांची), तृतीय सुलेखा कुमारी (रामगढ़) पेंटिंग (बालक वर्ग): प्रथम कृष्ण कुमार (रामगढ़), द्वितीय अनुराग लोहारा (रांची), तृतीय सूरज...