मुरादाबाद, मार्च 4 -- जिले के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय ओपन सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतकर नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 26 से 28 फरवरी तक बागपत में आयोजित की गई थी। इसमें जिले के पहलवानों ने दो सिल्वर, छह ब्रांज समेत आठ पदकों के साथ मुरादाबाद उप विजेता बना। फ्री स्टाइल भार वर्ग में शुभम यादव 57 किग्रा में सिल्वर, कृष्णानन्द 86 किग्रा में सिल्वर, अजय 61 किग्रा में कांस्य, सिंटू 65 किग्रा में कांस्य, सहेन्द्र 70 किग्रा में कांस्य, विकेश 74 किग्रा में कांस्य, शुभम 92 किग्रा में कांस्य, आशुतोष यादव 97 किग्रा में कांस्य पदक जीता। पहलवानों के मुरादाबाद आगमन पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव, सयुक्त सचिव,उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के डॉ़ अजय पाठक, प्रदीप सक्सैना, अंकित अग्रवाल, सचिन विश्नोई, धीरज कुमार, नेहा सिंह, ललिता चौहान...