शाहजहांपुर, मार्च 3 -- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेटों द्वारा निगरानी रखी गई। प्रथम पाली में हाईस्कूल की संस्कृत के पेपर में 601 पंजीकृत में से 568 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 33 अनुपस्थित रहे। इण्टरमीडिएट की गणित, जीव विज्ञान में 20934 रजिस्टर्ड में से 19605 हाजिर हुए, 1329 ने पेपर छोड़ दिया। वहीं द्वितीय पाली में 10वीं के संगीन वाहन में 67 में से 65 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, 2 अनुपस्थित रहे, 12वीं की चित्रकला आलेखन, चित्रकला प्राविधिक में 11443 पंजीकृत में से 10623 छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज कराई, 820 ने गैर हाजिर हुए। राज्यस्तरीय पर्यवेक्षक सहायक निदेशक सेवाएं माध्यमिक शिक्षा शिविर कार्यालय लखनऊ से आए राजेश कुमार शाही एवं जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने राजकीय इण्टर कॉलेज, अहमदनगर सहित छः ...