भभुआ, मार्च 1 -- 800 प्रतिभागियों के बीच 15वें राउंड के 90 किलो वजन में मिली सफलता दो स्वर्ण पदक जीतकर कैमूर जिले का नाम किया रौशन, गांव-घर में खुशी (युवा पेज) चैनपुर, एक संवाददाता। जहानाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में कैमूर के आसिफ खान को प्रथम स्थान मिला है। प्रतियोगिता में उन्होंने दो स्वर्ण पदक भी झटका है। आसिफ कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नौधरा गांव निवासी दीवान इम्तेयाज के पुत्र हैं। इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। 15वें राउंड तक आसिफ ने 90 किलो वजन वाले पहलवानों से डटकर मुकाबला किया। इस दौरान दायां और बायां दोनों पंजों से कुश्ती कराई गई। यह खबर कैमूर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी तेजी से फैली और लोग इस जांबाज पहलवान को बधाई देने लगे। स्वर्ण पदक के साथ...