मधुबनी, दिसम्बर 5 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) एवं लक्ष्य सर्टिफिकेशन के अंतर्गत राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम के ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान टीम ने प्रसव कक्ष, मैटरनल ओटी, एसएनसीयू, एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी, ब्लड बैंक, सामान्य प्रशासन विभागों का भ्रमण कर सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया। टीम द्वारा निरीक्षण के उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए अस्पताल कर्मियों की प्रशंसा भी की गई। राज्य टीम ने बताया कि एनक्यूएएस एवं लक्ष्य सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है, जिससे महिलाओं को स...