पलामू, जून 7 -- मेदिनीनगर। राजा मेदिनी राय तीरंदाज एकेडमी की बैठक माटी कला बोर्ड के कान्फ्रेंस हाल में कर प्रतिभागियों को निखारने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बालकिशुन उरांव व संचालन राजु प्रजापति ने किया। कमेटी के महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि राज्यस्तरीय तीरंदाजी, कराटे, मार्शल आर्ट व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन की योजना है। समिति में जिला के पदाधिकारी, व्यवसायी, मीडियाकर्मी, समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता का सहयोग लिया जाएगा। राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजन कमेटी बनाने, एकेडमी के निबंधन के लिए एसोसिएशन को आवेदन देने, प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित करने, शाहपुर स्थित चलानी किला के जीर्णोद्धार के लिए सांसद व विधायक से अनुरोध करने तथा 27 जून को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक को सफल बनाने का निर्णय...