बिहारशरीफ, मई 20 -- राज्यस्तरीय ताइक्वांडो में भाग लेंगे शेखपुरा के 68 खिलाड़ी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय में 21 और 22 मई को होने वाली राज्यस्तरीय पांचवीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेखपुरा के 68 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को लखीसराय के लिए रवाना कर दिया गया है। चयनित सभी खिलाड़ी विभिन्न कैटेगरी में भाग लेंगे। टीम का कोच हर्ष उज्ज्वल को बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...