बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सात से नौ नवंबर तक उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश के 30 से अधिक जिलों से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। एसोसिएशन के सचिव हरीश पाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना और उनमें खेल भावना का विकास करना है। शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में किड्स कैटेगरी में अवनी यादव, अभिनव प्रताप, काव्या पटेल और सखम पटेल ने गोल्ड मेडल जीता। विनायक, अनिरुद्ध पाल और अक्षिता दीक्षित को सिल्वर मेडल मिला, जबकि अयान, देवी प्रसाद गुप्ता और स्वरागिनी सक्सेना को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों...