मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- गायघाट, एक संवाददाता। राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। टीम ने काउंटर पर पहुंचे आवेदकों से बातचीत कर सेवाओं के बारे में जानकारी ली। आवेदकों ने बताया कि काउंटर पर हमेशा सर्वर डाउन और बिजली नहीं रहने की बात कर्मियों की ओर से कही जाती है। इससे निर्धारित समय पर उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो पाता है। आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे जमालपुर कोदई पंचायत के सुरेन्द्र कुमार व सुस्ता के अजीत कुमार ने टीम को बताया कि बिजली एवं सर्वर नहीं रहने के कारण वे तीन दिनों से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। टीम में शामिल मानवाधिकार आयोग पटना के आईटी मैनेजर सुनील कुमार व बिहार लोक शिकायत निवारण के पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद ने काउंटर पर लगे उपकरणों की जांच की। इस दौ...