सीवान, जुलाई 30 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि। रविवार को दानापुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय सब-जूनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता में सीवान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। जूडो कोच कुन्दन के नेतृत्व में सीवान से प्रतियोगिता में भाग लेने गए आठ खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी अपना स्थान सुनिश्चित किया।प्रतियोगिता में अनुष्का पांडेय ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, सोनी कुमारी, हनी उपाध्याय और रिद्धि कुशवाहा ने रजत पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा हिमांशु श्रीवास्तव, प्रिंस राज, अभिमन्यु शर्मा और अभिनव कुमार ने कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।कोच कुन्दन ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने कड़ी...