रांची, जनवरी 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। पिछले 29 जनवरी से शुरू राज्यस्तरीय जनजातीय चित्रकार शिविर का समापन शनिवार को होगा। मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में अंतिम दिन प्रदर्शनी लगेगी। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार और झारखंड सरकार के संयुक्त सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 25 कलाकार जो विभिन्न राज्य व प्रदेश से आए हैं, उनकी कला देखने को मिलेगी। उलगुलान के शहीद गया मुंडा की तस्वीर खूंटी के जगदेव मुंडा ने वंशजों के आधार पर उकेरी है। लखीनंद हस्सा ने राजा गंगा नारायण सिंह, लोहरदगा के रोधेर उरांव ने तेलंगा खड़िया, पश्चिम बंगाल के मदिल लिंडा ने पोटो हो, रांची की सुमन टोप्पो ने कोल विद्रोह के नायक दीवा सोरेन, अनुकृति टोप्पो ने टाना भगत, दिव्यश्री ने बुधु भगत, तान्या मिंज ने भागीरथ मांझी जैसे शहीदों की तस्वीरें ...