रामगढ़, मई 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला खो-खो संघ की ओर से रविवार को सौंदा बस्ती पारटांड़ स्थित मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर बालक और बालिकाओं की चयन प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति ने 15 बालक और 15 बालिकाओं का चयन किया, जो आगामी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में रामगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव प्रकाश ओझा और सदस्यगण कवि मुंडा, ऋतिक मुंडा, अजित मुंडा, अजित महतो, जीतराम मुंडा, सुजय कालिंदी, आनंद तिग्गा, अभय मुंडा, और आशीष कुमार उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...