जमशेदपुर, मई 16 -- मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, बीपीएम बर्मामाइंस में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में पटमदा प्रखंड के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। बालक अंडर-17 एकल वर्ग में आदिवासी उच्च विद्यालय बोड़ाम के छात्र बिपुल महतो ने धालभूमगढ़ प्रखंड के खिलाड़ी को हराकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश पाया। वहीं, अंडर-17 बालिका डबल्स में शिखा महतो व शिल्पा गोप ने चाकुलिया प्रखंड को हराकर तृतीय स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय बांगुड़दा की छात्राएं झरना बेसरा और स्वप्ना सिंह भूमिज ने अंडर-17 बालिका डबल्स फाइनल में बेहरागोड़ा प्रखंड को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रधान...