रांची, मई 9 -- खलारी, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल खलारी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रखंडस्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को दो समूहों में विभाजित किया गया था। जिसमें विद्यालय के खेल शिक्षक संतोष कुमार के मार्गदर्शन में अंडर-17 में विद्यालय के कक्षा आठवीं की आनंदिता सिंह, अंडर-19 में कक्षा नवमीं की चंचल कुमारी और कक्षा दसवीं के सौरभ कुमार केसरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया है। ये सभी खिलाड़ी द्वितीय चरण में जिलास्तर पर आयोजित होने वाली कैरम प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो रांची में 14 मई को जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। वहीं युगल प्रतियोगिता में आनंदिता सिंह और साइमा जावेद और चंचल क...