कानपुर, जनवरी 11 -- आजमगढ़ में 9 से 11 जनवरी के बीच राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता हुई। इसमें कानपुर की बालिका पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और चार कांस्य पदक जीते। टीम की इस सफलता में कोच व मैनेजर अभय कुमार सिंह बलवंत का मार्गदर्शन भी अहम रहा। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने राज नारायण खेल संस्थान के प्रबंधक प्रदीप, कुश्ती कोच रामसजन यादव आदि को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...