गिरडीह, अगस्त 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। बालदेव साहू स्टेडियम लोहरदगा में 10 व 11 अगस्त को आयोजित झारखंड अंडर 23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गिरिडीह जिला के दो प्रतिभागियों ने स्वर्ण व कांस्य पदक जीत कर डुमरी व जिला का नाम रोशन किया है। गिरिडीह कुश्ती संघ की ओर से 4 खिलाड़ियों ने अपने अपने भार वर्ग में भाग लिया था। जिसमें गिरिडीह जिला कुश्ती की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष वर्ग ग्रीको रोमन स्टाइल में 60 किलो भार वर्ग में मिक्की ठाकुर ने स्वर्ण पदक एवं महिला वर्ग में 78 किलो भार वर्ग में नंदनी कुमारी ने कांस्य पदक जीत कर पूरे जिला का नाम रोशन किया। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर गिरिडीह जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राकेश महतो, उपाध्यक्ष नारायण कुमार महतो, कोष...