रामगढ़, मई 14 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची स्थित खेलगांव में पिछले दिनों झारखंड राज्य सब-जूनियर कराटे चैंपियनशीप संपन्न हुआ। इसमें रामगढ़ जिला के 110 कराटेकारों ने हिस्सा लिया। बेहतर प्रदर्शन के बदौलत 66 प्रतिभागियों ने पदक पर कब्जा जमाया। जिले के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 35 स्वर्ण, 13 रजत और 18 कांस्य पदक अपने नाम किए। इन विजेताओं ने न केवल जिले का मान बढ़ाया, बल्कि आगामी राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, जो अगले माह उत्तराखंड में आयोजित होगी, उसमें झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का गौरव भी प्राप्त किया। रामगढ़ जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसी नरेंद्र सिन्हा और महासचिव शिहान शशि पांडेय ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामना दिया है। कहा कि रामगढ़ के खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि अनुशासन, मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। यह उपलब...