बलिया, अप्रैल 19 -- गड़वार। कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से सब जूनयिर कैडेट, जूनियर कराटे प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल तक चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन बलिया के 22 सदस्यों की टीम में द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सब जूनियर बालिका वर्ग में द होराइजन स्कूल की 12 वर्षीया सौम्या सिंह 40 किलो वजन भार वर्ग में, 12 वर्षीया आयुष गुप्ता 52 किलो वजन भार वर्ग में तथा कैडेट में 15 वर्षीय राम कृष्णा सिंह का 58 किलो वजन भार में चयन किया गया। इनके चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस सिंह, प्रबंधक मनोज सिंह ने खिालाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...