सीतामढ़ी, जून 12 -- सीतामढ़ी। राज्य स्तरीय प्रथम अंडर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए बुधवार को जानकी स्टेडियम में सीतामढ़ी बालक बालिका टीम गठन को चयन ट्रायल प्रतियोगिता हुई। इसमें 50 बालक एवं 25 बालिकाओं ने भाग लिया। चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सुमन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । प्रतियोगिता के आधार पर सीतामढ़ी बालक-बालिका टीम की घोषणा संघ के संरक्षक पंकज कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय आदेश के आलोक में बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में जून के अंतिम सप्ताह में पटना में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रस्तावित है। चयन प्रतियोगिता का संचालन मेनका कुमारी, हिमांशु शेखर, अजय कुमार, रवि कुमार ने संयुक्त रुप से किया। इसमें सीतामढ़ी बाल...