भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पटना में आयोजित 91वीं बिहार राज्य सीनियर-जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में भागलपुर जिला एथलेटिक्स की टीम ने अपना परचम बुलंद किया है। 10 से 13 जुलाई को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भागलपुर के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 29 मेडल अपने नाम किये। इसमें 16 गोल्ड, आठ सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस संख्या के बल पर ही भागलपुर की महिला अंडर-23 की टीम राज्यस्तरीय विजेता बनी। जबकि जिला अंडर-14 बालिका और अंडर-18 बालिका वर्ग में उपविजेता हुई। यह जानकारी जिला संघ के सचिव नसर आलम ने दी। उन्होंने कहा कि तीन विजेता ट्रॉफी भागलपुर को मिली है। गोल्ड जीतने वालों में मानवी कुमारी (ट्रैथलॉन), श्रद्धा कुमारी (600 मीटर), दिव्यांश कुमार (100 और 200 मीटर), खुशी कुमारी (4...