देवघर, जुलाई 22 -- देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिए कांवर यात्रा तो आम बात है, लेकिन दरभंगा के बलभद्रपुर से निकले कांवरिया कन्हैया कुमार की यात्रा खास बन गई है। वे इस बार सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम की पदयात्रा कर रहे हैं, लेकिन अपने परिवार या निजी सुख के लिए नहीं, बल्कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए वे कांवर यात्रा कर रहे हैं। कांवर यात्रा पर आए कन्हैया का कहना है कि वे संजय झा द्वारा संपूर्ण मिथिला में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों से अत्यंत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह बाबा वैद्यनाथ के दर से कोई खाली नहीं लौटता, उसी तरह संजय बाबू के द्वार से भी हर जरूरतमंद को आशा और सहायता मिलती है। उन्होंने बाबा वैद्यनाथ से प...