शाहजहांपुर, मई 4 -- राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार कठेरिया ने स्टेडियम के खिलाड़ियों को सौ शर्ट स्पोर्ट्स किट प्राप्त हुई। पूर्व विधायक शकुंतला देवी ने सुदामा प्रसाद विद्यास्थली पहुंच कर एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलों के खिलाड़ियों को किट वितरित की। इस मौके पर उनके सामने बालिकाओं की हॉकी खेल का एक मैत्री मैच भी खेला गया। वहीं पूर्व विधायिका के सामने वेट लिफ्टिंग, तीरंदाजी आदि खेलों के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। शकुंतला देवी ने खिलाड़ियों को खेलों में और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। बालिकाओं को खेल में अपना करियर तलाशने की भी सीख दी। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ़ सुदामा प्रसाद के डायरेक्टर राहुल मिश्रा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता, नरेंद्र त्यागी, प्रशिक्षक मुजाहिद अली, पंकज कुमार सक्सेना, शकील अहमद, इरफान खान, अ...