चंदौली, फरवरी 6 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में वाहन चलाने का शौक रखने वालों के लिए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने जिले में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) खोलने की मांग राज्यसभा में की है। उन्होंने सदन में शून्य काल के दौरान सभापति के सामने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से सड़क सुरक्षा और चालकों की सुरक्षा के लिए संस्थान की जिले में स्थापना की मांग की है।दर्शना सिंह ने कहा कि इस केन्द्र के स्थापित होने से चंदौली तथा आसपास के जिलों के नागरिकों को बहुत लाभ होगा। इससे प्रतिदिन सैकड़ों युवाओं को हल्के व भारी मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया सकता है। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग के अच्छे प्रशिक्षण से अच्छे चालक मिलेंगे व सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। हमारे देश में यातायात की स्थिति गंभीर होती जा रही ...