रांची, नवम्बर 20 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी के अनिगड़ा स्थित एसजीवीएस अस्पताल में मरीजों की सुविधा बढ़ाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने सांसद मद से 14 लाख रुपये की राशि लिफ्ट निर्माण हेतु अनुमोदित की है। बुजुर्गों और गंभीर मरीजों के लिए यह सुविधा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे अस्पताल की सेवाओं में और सुधार होगा। एसजीवीएस संस्था के अध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने सांसद डॉ वर्मा और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्था लगातार बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। कड़िया मुंडा के नेतृत्व में खूंटी और सिमडेगा जिलों में एसजीवीएस अस्पताल आमजन की सेवा में समर्पित रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लिफ्ट निर्माण से मरीजों एवं परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी और अस्पताल में सामान्य ...