जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर। राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने रेलमंत्री को पत्र देकर झारखंड के रांची और ओडिसा के ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा में बड़बिल रांची फास्ट मेमू ट्रेन जल्द चलाने का मुद्दा उठाया है।विकास हेतु बड़बील से रांची राज्यसभा सांसद के अनुसार रांची बड़बिल मेमू ट्रेन शुरू होने से झारखंड के बड़ाजामदा, गुआ, नोवामुंडी, डोंगवापोशी, झींकपानी, चाईबासा, राज-खरसावां तथा (ओडिसा-क्योंझर जिला) के कोल्हान क्षेत्र से आयरन-ओर तथा बॉक्साइट की माल ढ़ुलाई से जुड़े मजदूरों को आवागमन में सहूलियत होगी और रेलवे का भी राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे के ध्यान नहीं देने से क्षेत्र की बड़ी आबादी रेल आवागमन की सुविधा से वंचित है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...