नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर और महानगर अध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिटी सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म 'चलो जीते हैं देखी। इस अवसर पर सांसद सुरेन्द्र नागर ने प्रधानमंत्री मोदी के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके राष्ट्रप्रेम का उदाहरण बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन को देश और जनता की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित इस लघु फिल्म प्रदर्शनी का उद्देश्य जनता और कार्यकर्ताओं को उनके जीवन संघर्षों से प्रेरित करना है। यह फिल्म प्रधानमंत्री जी के जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों को प्रभावी ढंग से दर्शाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...