सिद्धार्थ, जुलाई 10 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व डीजीपी व राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बुधवार को भनवापुर ब्लॉक के सामने निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र सांसद निधि से 69.50 लाख की लागत से बन रहा है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन के पौधे वितरित किए। उन्होंने कहा कि सहजन का पेड़ स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है और इसे सभी को अपने घरों में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद के 27700 बच्चों में ढाई करोड़ की लागत से एक ऐसा बैंग उपलब्ध कराया जाएगा जिसे खोलते ही उसमें से मेज व कुर्सी निकलेगी और बच्चे उस पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। सीएमओ डॉ.रजत कुमार चौरसिया ने बताया कि इस केंद्र के बन...