गिरडीह, अप्रैल 13 -- गांडेय, प्रतिनिधि। झारखंड के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने शनिवार को गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। दौरा के क्रम में वे झामुमो प्रखंड कमेटी के नये सदस्यों से मुलाकात की। सांसद गांडेय सीएचसी भी पहुंचे और शंकर नेत्रालय तथा बोक्सा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे नेत्र जांच शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शंकर नेत्रालय की सारी सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही शंकर नेत्रालय के डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों से बातचीत करके शिविर में पहुंच रहे ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने की बात कही। बता दें कि गांडेय सीएचसी परिसर में शंकर नेत्रालय और बोक्सा के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का आयोजन 9 से 17 अप्रैल तक होना है जहां प्रथम चरण 9-12 तक मरीजों का पंजीयन करना है जबकि...