चंदौली, अगस्त 14 -- चंदौली। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बुधवार को सकलडीहा विधानसभा के मोलनापुर ग्राम में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर हादसे में शहीद हुए अरविंद यादव को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही शहीद के परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीते सोमवार को दर्दनाक हादसे में सीआरपीएफ की गश्ती गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इन शहीदों में चंदौली जिले के ग्राम मोलनापुर के लाल अरविंद यादव भी शामिल थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आज भी मोलनापुर गांव में वातावरण गमगीन है। सा...