रांची, नवम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू के सांसद निधि और सीसीएल सीएसआर फंड से स्वीकृत 6.08 करोड़ की लोक कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। चिरौंदी स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं, प्रदेश पदाधिकारियों के बीच पूजा-पाठ के साथ नारियल फोड़कर प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन रांची महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू ने और धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो ने किया। मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज भाजपा प्रतिपक्ष में है। कई क्षेत्रों में पार्टी के जनप्रतिनिधि नहीं ...