हरिद्वार, जुलाई 16 -- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बुधवार को परिवार के साथ हरकी पैड़ी पर विधि विधान से अपनी दिवंगत माता परमेश्वरी देवी की अस्थियां विसर्जित की। तीर्थ पुरोहित पंडित प्रवीण पंच भैया ने अस्थि विसर्जन कराया। सांसद नरेश बंसल की माता का दो दिन पहले निधन हो गया था। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में सांसद के पुत्र सिद्धार्थ बंसल, सार्थक बंसल और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता हरीश बंसल सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...